गोली-बारी की घटना में एक जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस
Advertisement
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गरजीं बंदूकें
गोली-बारी की घटना में एक जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस जख्मी युवक के बयान पर एफआइआर दर्ज, आरोपित फरार बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र का दहिवर गांव आपसी विवाद को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शक्ति प्रदर्शन को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी की घटना में एक युवक […]
जख्मी युवक के बयान पर एफआइआर दर्ज, आरोपित फरार
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र का दहिवर गांव आपसी विवाद को लेकर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शक्ति प्रदर्शन को लेकर दो पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी की घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार करिया सिंह और वीर बहादूर पासवान के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते- ही- देखते मामला फायरिंग तक जा पहुंचा. दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इसी दौरान दहिवर गांव निवासी संटू कुमार सिंह को गोली लग गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement