आह्वान . स्वच्छता संग्राम से जुड़ने की अपील
Advertisement
खुले में शौच करते देखे गये तो किन्नर बजायेंगे ताली
आह्वान . स्वच्छता संग्राम से जुड़ने की अपील एक दर्जन से अधिक पंचायत हो चुकी हैं ओडीएफ घोषित बक्सर : खुले में शौच करने की आदत लगी हुई है, तो जल्द ही आप इसे छोड़ दें. नहीं तो अब जुर्माना से भी बढ़ कर कार्य किया जायेगा. ऐसे कार्य जिससे आपको खुद शर्मिंदगी महसूस होगी. […]
एक दर्जन से अधिक पंचायत हो चुकी हैं ओडीएफ घोषित
बक्सर : खुले में शौच करने की आदत लगी हुई है, तो जल्द ही आप इसे छोड़ दें. नहीं तो अब जुर्माना से भी बढ़ कर कार्य किया जायेगा. ऐसे कार्य जिससे आपको खुद शर्मिंदगी महसूस होगी. खुले में शौच करते पकड़े गये तो किन्नर ताली बजायेंगे. अब आप समझ गये होगे कि आपके साथ क्या होनेवाला है. बक्सर जिला प्रशासन ने जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए किन्नरों का सहारा लिया जायेगा.
डीएम रमण कुमार ने बताया कि आमलोगों को भी इस स्वच्छता संग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जल्द-से- जल्द पूरा जिला ओडीएफ घोषित हो सके. उन्होंने बताया कि शौच मुक्त करने के लिए जागरूकता अभियान सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है. इसके लिए नयी योजना बनायी गयी है. इस अभियान के तहत इसमें किन्नरों को जोड़ा जायेगा. उन्हें लोगों को खुले में शौच करने की आदत छुड़वाने के लिए पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा. फिर वे शहर व ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रेरक का कार्य करेंगे. जिला प्रशासन ने किन्नरों का समूह गठित करने की बात कही है. उन्हें खुले में शौच कर रहे लोगों को जिद छोड़ने के काम में लगाया जायेगा. जिला प्रशासन ने जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए पहले प्लान-ए बनाया.
खुले में शौच मुक्त को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. जिले में लगभग एक दर्जन पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुके है. डीएम रमण कुमार ने बताया कि बहुत जल्द जिले की शेष 131 पंचायतों को भी खुले में शौच मुक्त कर लिया जायेगा. अन्य सभी पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक जिले के सभी पंचायत खुले में शौचमुक्त कर लिया गया है. बक्सर के जिलाधिकारी रमण कुमार ने कहा कि किन्नर हमारे समाज के प्रमुख अंग हैं. उन्हें इस अभियान से दूर नहीं रखा जा सकता. उनका योगदान अभियान में स्वच्छता सेनानी के रूप में लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement