23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमार नयन ने मरणोपरांत शरीर दान के लिए भरा घोषणा-पत्र

मरने के बाद शरीर जायेगा मेडिकल कॉलेज शरीर-दान करनेवालों में बिहार के चौथे व्यक्ति बक्सर : बक्सर जिले के गजलगो कुमार नयन ने मरणोपरांत अपने शरीर को दान करने का शपथ पत्र शुक्रवार को भर दिया. यह सारी प्रक्रिया आइजीआइएमएस (इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) पटना में एनाटामी विभाग के हेड प्रो विनोद कुमार […]

मरने के बाद शरीर जायेगा मेडिकल कॉलेज

शरीर-दान करनेवालों में बिहार के चौथे व्यक्ति

बक्सर : बक्सर जिले के गजलगो कुमार नयन ने मरणोपरांत अपने शरीर को दान करने का शपथ पत्र शुक्रवार को भर दिया. यह सारी प्रक्रिया आइजीआइएमएस (इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) पटना में एनाटामी विभाग के हेड प्रो विनोद कुमार तथा डॉ डीसी खंडेलवाल, विभागाध्यक्ष सर्जरी एवं गैस्ट्रो इंट्रोलॉजी के समक्ष संपन्न हुई. इस अवसर पर गवाह के रूप में बक्सर रोटरी के पूर्व गर्वनर चिकित्सक डॉ सीएम सिंह भी मौजूद थे.

इसकी जानकारी देते हुए डॉ सीएम सिंह ने बताया कि शरीर-दान के घोषणा पत्र पर कुमार नयन के पुत्र कुमार अनुराग ने अपनी स्वीकृति देते हुए शपथ पत्र पर स्वयं भी हस्ताक्षर किया. कुमार नयन ने बताया कि मरणोपरांत दान किया उनका शरीर मेडिकल काॅलेज में जायेगा. वहीं, डॉ सीएम सिंह ने कहा कि दान का काम बहुत बड़ा है, जिससे मृत शरीर का अंग जरूरतमंदों के काम आ सकते हैं. इससे मेडिकल के छात्र अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकते हैं. हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और शरीर दान और आंखें दान करने के लिए आगे आना चाहिए.

शरीर दान में शाहाबाद में प्रथम

एनाटामी विभाग के हेड प्रो विनोद कुमार ने बताया कि शरीर दान के मामले में पूरे बिहार में गजलगो कुमार नयन का चौथा स्थान है. जबकि शाहाबाद के चारों जिलों में प्रथम व्यक्ति हैं.

कुमार नयन ने इस अवसर पर कहा कि इस मानवीय अभियान को पूरे जोर-शोर से चलाने की जरूरत है, ताकि मेडिकल के छात्रों तथा प्राध्यापकों को इसके लिए मुश्किलों का सामना न करना पड़े. इसकी सराहना करते हुए जिला न्यायालय के पीपी नंद गोपाल ने भी अपने शरीर को दान देने की घोषणा की है. डॉब के अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश संगम तथा कई बुद्धिजीवियों ने इस अभियान को समर्थन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें