डुमरांव़ : बीइओ विजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई़ इसमें बीइओ ने स्पष्ट निर्देशित किया कि 8 से 13 नवंबर तक आकस्मिक अवकाश एवं किसी तरह का अवकाश रद्द करने की बात कही. वहीं कोरानसराय पंचायत में छात्रवृत्ति, पोशाक, खाता संख्या,
आधार सभी की समीक्षा एवं प्रतिवेदन की मांग की गयी. उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से संकल्प पत्र (स्वच्छता) शौचालय से संबंधित प्रतिवेदन जमा करने का सख्त निर्देश दिया़ विद्यालयों में नामांकित बच्चों को आधार प्रपत्र संबंधित जानकारी पर मांगी गयी, जबकि विद्यालय संबंधित यू-डायस, डाटा संग्रह प्रपत्र को भी संकुल संसाधन केंद्र में जमा करने को कहा गया़ उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को खाता संख्या सहित 75 प्रतिशत उपस्थितिवाले छात्र-छात्राओं की सूची हार्ड/ साफ्ट काॅपी के साथ बीआरसी में जमा करने को कहा़