बक्सर में शहीद राकेश सिंह का अंतिम संस्कार करते परिजन व सलामी देते सेना के जवान.
Advertisement
बक्सर और कैमूर : वीर सपूत को लोगोंे ने नम आंखों से दी विदाई
बक्सर में शहीद राकेश सिंह का अंतिम संस्कार करते परिजन व सलामी देते सेना के जवान. हजारों लोगों ने दी शहीद राकेश को अंतिम सलामी बक्सर : देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले कैमूर के सपूत राकेश सिंह के पार्थिव शरीर का मंगलवार को बक्सर के चरित्रवन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ […]
हजारों लोगों ने दी शहीद राकेश को अंतिम सलामी
बक्सर : देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले कैमूर के सपूत राकेश सिंह के पार्थिव शरीर का मंगलवार को बक्सर के चरित्रवन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सशस्त्र बलों की सलामी व गगनभेदी नारों के बीच शहीद के पिता हरिहर सिंह कुशवाहा ने बेटे को मुखाग्नि दी.
इस अवसर पर जब-तक सूरज-चांद रहेगा, राकेश तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से घाट गूंज उठा. वहीं शहीद के बुजुर्ग पिता ने जब अपने कलेजे को टुकड़े को मुखाग्नि दी, तो लोग फफक पड़े. इस दौरान लोगों में गम व गुस्से के साथ गर्व भी देखा गया. मंगलवार को ठीक दो बजे वाहनों के काफिले के साथ शहीद का पार्थिव शरीर चरित्रवन घाट लाया गया. इस दौरान हजारों लोगों की उपस्थिति में दानापुर के सैन्य अधिकारी अमृतगुरु के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने गार्ड ऑफ आॅनर दिया.
इ्स अवसर पर सांसद अश्विनी चौबे, सूबे के मंत्री संतोष निराला, रामगढ़ के विधायक अशोक सिंह, स्थानीय िवधायक संजय कुमार तिवारी, एमएलसी राधाचरण सेठ, पूर्व मंत्री जगदानंद िसंह, बक्सर डीएम रमण कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा, एसडीओ गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव के अलावा बक्सर व कैमूर के बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर, थानेदार सहित हजारों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement