22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो वोल्टेज से शहरवासी हो रहे परेशान

अनदेखी. 11 हजार वोल्ट की जगह मिलता है सिर्फ 8 हजार वोल्ट का पावर शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है लेकिन विभाग को इतनी बिजली नहीं मिल पा रही है. सूत्रों के अनुसार ग्रिड से 14 मेगावाट बिजली ही मिलती है. ऐसे में विभाग का निर्बाध बिजली […]

अनदेखी. 11 हजार वोल्ट की जगह मिलता है सिर्फ 8 हजार वोल्ट का पावर

शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है लेकिन विभाग को इतनी बिजली नहीं मिल पा रही है. सूत्रों के अनुसार ग्रिड से 14 मेगावाट बिजली ही मिलती है. ऐसे में विभाग का निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है. वहीं, लो-हाई वोल्टेज के कारण भी परेशानी बनी रह रही है. इसका समाधान विभाग के पास नहीं है, जिससे लोग परेशान हैं
बक्सर : शहर में बिजली की स्थिति ठीक नहीं है. कभी बिजली की कम आपूर्ति तो कभी लो वोल्टेज ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में विभाग का निर्बाध बिजली की आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है. लो वोल्टेज के कारण घर का कोई भी बिजली आधारित काम नहीं हो पा रहा है. बल्ब से ज्यादा दीये रोशनी दे रहे हैं. वोल्टेज लो रहने के कारण पंखा धीमे गति से चलता है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और वृद्धों को होती है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि बक्सर ग्रिड को 11 हजार दो सौ वोल्ट की आवश्यकता है, जबकि अभी फिलहाल 8 हजार 500 वोल्ट ही मिल पा रहा है. इसके कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है.
विभाग लो वोल्टेज कम मिलने का ठिकरा इटाढ़ी ग्रिड पर फोड़ता है जबकि इटाढ़ी ग्रिड के अनुसार पटना सीएलडी से ही पावर कम मिलता है. जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ताओं को कब तक राहत मिलेगी. फिलहाल यह कहना मुश्किल है. विभाग भी इस विषय पर कुछ नहीं बता पा रहा है.
उल्लेखनीय है कि बक्सर नगर में कुल चार फीडरों में 25 हजार उपभोक्ता हैं.
14 मेगा वाट ही मिल रही बिजली : शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 18 मेगावाट बिजली चाहिए. फिलहाल इतनी नहीं मिल पा रही है. विभागीय सूत्रों की मानें तो विभाग को मात्र 14 मेगावाट बिजली ही मिल पा रही है. ऐसे में जहां लोगों को लो वोल्टेज से परेशानी बनी रहती है. वहीं, कम बिजली आपूर्ति भी बिजली व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है.
विभाग के अनुसार बिजली की कटौती उच्च विभाग से ही जारी है.
तकनीकी फॉल्ट के कारण हाइटेंशन की हो जाती है समस्या
मेंटेनेंस का नहीं मिल पा रहा फायदा
विभाग द्वारा समय-समय पर मेंटेनेंस के नाम पर भी अक्सर बिजली की कटौती की जाती है पर इसका कोई फायदा लोगों को नहीं मिल पा रहा है. शहर में कहीं-न-कहीं तकनीकी फाल्ट आता रहता है. मसलन, किसी मोहल्ले में हाई टेंशन की समस्या हो जाती है तो कहीं तार टूटने से परेशानी.
ऐसे में हर दिन इसे ठीक करते वक्त बिजली की कटौती की जाती है. बिजली कटौती की परेशानी रात में ज्यादा होने से यह परेशानी बढ़ जाती है. अभी पिछले दो दिनों पूर्व खलासी मोहल्ले में हाई टेंशन होने के कारण रात में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. वहीं, सोमवार की रात पुस्तकालय रोड में ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को गरमी में काफी परेशानी हुई.
चार फीडरों से 25 हजार उपभोक्ताओं को हो रही सप्लाइ
विभाग से मिल रहा लो वोल्टेज
लो वोल्टेज से लोगों को तभी निजात मिलेगा जब ग्रिड पावर सही मिलेगा, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. विभाग से कम वोल्ट मिल रहा है. ऐसे में लो वाल्टेज की परेशानी बनी हुई है. वहीं, ग्रिड में फॉल्ट हो जाने से विद्युत कटौती हो जाती है. इस दिशा में सुधार का प्रयास जारी है.
अभिषेक कुमार, सहायक कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें