परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
Advertisement
प्रसव के बाद महिला की मौत परिजनांे ने लगाया आरोप
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप अस्पताल में पल्स अधिक होने के बाद मरीज को कर दिया था रेफर डुमरांव़ : प्रसव के बाद महिला की मौत पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. इलाज में लापरवाही का आरोप परिजनों ने लगाया है. जानकारी के अनुसार 11 सितंबर रविवार को नगर के नया थाना […]
अस्पताल में पल्स अधिक होने के बाद मरीज को कर दिया था रेफर
डुमरांव़ : प्रसव के बाद महिला की मौत पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. इलाज में लापरवाही का आरोप परिजनों ने लगाया है. जानकारी के अनुसार 11 सितंबर रविवार को नगर के नया थाना के पीछे दिवानगंज मुहल्ला निवासी छोटे पासवान की पत्नी संजू देवी (21) को अस्पताल में दस बजे के बाद प्रसव को लेकर परिजन पहुंचे़ प्रसव होने के बाद महिला का तबीयत बिगड़ने लगी. हालत खराब होते देख महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया,
जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. प्रसव के बाद अचानक रात में महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. प्रसव के दौरान एएनएम भार्गव ने बताया कि पीड़िता का प्रसव के दौरान सामान्य रहा, लेकिन पल्स 72 से 80 होना चाहिए, जो 171 देख कर हमलोगों ने तत्काल मरीज को रेफर कर दिया़ रेफर करने के तीन घंटे के बाद मरीज को परिजन लेकर दूसरे निजी क्लीनिक में चले गये़ वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रसव सामान्य रूप से हो गया, लेकिन बाद में मरीज की पल्स अधिक होने से महिला को रेफर कर दिया गया था़ रेफर के आठ घंटे के बाद मौत की सूचना मिली़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement