19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर में जेसीबी से तोड़ी गयीं दुकानें

कार्रवाई. नोटिस की समय सीमा खत्म, अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर ब्रह्मपुर चौरस्ते से अतिक्रमण हटाने की हुई शुरुआत प्रशासन के रुख को देख दुकानदारों ने किया सहयोग ब्रह्मपुर/बगेनगोला : ब्रह्मपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालों पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चल गया. इसके तहत गुरुवार को ब्रह्मपुर चौरास्ते पर स्थित कई […]

कार्रवाई. नोटिस की समय सीमा खत्म, अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

ब्रह्मपुर चौरस्ते से अतिक्रमण हटाने की हुई शुरुआत
प्रशासन के रुख को देख दुकानदारों ने किया सहयोग
ब्रह्मपुर/बगेनगोला : ब्रह्मपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालों पर आखिरकार प्रशासन का डंडा चल गया. इसके तहत गुरुवार को ब्रह्मपुर चौरास्ते पर स्थित कई अवैध दुकानों को जेसीबी मशीन लगा कर तोड़ दिया गया. प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अपनी दुकान हटा लेने का निर्देश दिया गया था. गुरुवार को मियाद पूरी होने के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की. प्रशासन के सख्त रवैये से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. अनुमंडल के आला अफसरों के निर्देश पर सीओ श्रीभगवान सिंह दलबल के साथ पहुंचे और अभियान की शुरुआत की गयी़.
इस दौरान ब्रह्मपुर, रघुनाथपुर, निमेज व आरा-बक्सर रोड में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर लगायी गयी गुमटीनुमा दुकान व ठेलों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया. इस क्रम में कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध किया जाने लगा, इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. हालांकि प्रशासन के कड़े रूख को देखते हुए अधिकतर दुकानदार प्रशासन को सहयोग करने में जुट गए. मौके पर डीसीएलआर अजीत कुमार, सीओ श्रीभगवान सिंह,
सर्किल इंसपेक्टर जीडी तिवारी, थानाध्यक्ष दयानंद सिंह, अवर निरीक्षक विनय कुमार, डीएन राय, सुभाष प्रसाद सहित बडी संख्या मे जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे़ इसके अलावा मापी के लिए सरकारी अमीन भी को भी बुला लिया गया था. सीओ ने बताया कि यह अभियान सभी रोड में एक-एक कर चलाया जायेगा़. बता दें कि कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा जमा कर दुकान लगा लिया गया था. प्रशासन के बार-बार के निर्देश के बावजूद दुकान को नहीं हटाया जा रहा था. बाद में इस मामले में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन सभी दुकानदारों को नोटिस देकर दुकान हटाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए बुधवार तक का समय दिया गया था. कहा गया था कि दुकान नहीं हटाये जाने पर गुरुवार को सख्त कार्रवाई की जायेेगी. इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा.
प्रशासन हुआ सख्त, तो अतिक्रमणकारी हुए पस्त
पहले भी चलाया जा चुका है अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
ब्रह्मपुर में अतिक्रमण के खिलाफ पूर्व भी कई बार अभियान चलाया गया है, पर हर बार अतिक्रमणकारी प्रशासन पर भारी पड़ जाते थे. स्थिति ऐसी थी कि आगे से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता जाता था और पीछे से अतिक्रमणकारी दुकानें सजाने में जुट जाते हैं. ऐसे में इस बार देखना है कि प्रशासन कितना सख्त रवैया अपनाता है.
पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था इलाका
अतिक्रमण हटाने को लेकर ब्रह्मपुर का इलाका पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.
प्रशासन की चाक-चौबंद व काफी संख्या में पुलिस को देख अतिक्रणमणकारियों का हौसला पस्त हो गया था. बता दें कि जून 2014 में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया था. उस समय प्रशासन को अतिक्रमणकारियों का कड़ा विरोध झेलना पड़ा था. तक अतिक्रमणकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया था, जिसे देखते हुए प्रशासन को पीछे भी हटना पड़ गया था. उस घटना से सबक लेते प्रशासन इस बार पूरी तरह मुस्तैद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें