किशोरों को ले जा रहे आधा दर्जन लोगों को भी जीआरपी ने पकड़ा
Advertisement
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में छापेमारी, सौ किशोर बरामद
किशोरों को ले जा रहे आधा दर्जन लोगों को भी जीआरपी ने पकड़ा मामले की छानबीन में जुटी जीआरपी, की जा रही पूछताछ बक्सर : रेल थाना पुलिस ने मंगलवार को करीब सौ किशोरों को मुक्त कराया. इस क्रम में किशोरों को ले जा रहे आधा दर्जन लोगों को भी पकड़ा.सभी किशोर बिहार व झारखंड […]
मामले की छानबीन में जुटी जीआरपी, की जा रही पूछताछ
बक्सर : रेल थाना पुलिस ने मंगलवार को करीब सौ किशोरों को मुक्त कराया. इस क्रम में किशोरों को ले जा रहे आधा दर्जन लोगों को भी पकड़ा.सभी किशोर बिहार व झारखंड के रहनेवाले हैं, जिनको मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. रेल पुलिस हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार बक्सर जीआरपी को सूचना मिली कि भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से मजदूरी कराने के लिए काफी संख्या में बच्चों व किशोरों को ट्रेन से दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा है. इसी के आधार पर जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच शुरू की गयी. इस दौरान ट्रेन की हर बोगी की सघन तलाशी ली गयी.
इस क्रम में करीब 95 किशोरों को बरामद किया गया. उनके साथ आधा दर्जन लोगों को भी पकड़ा गया. हालांकि दर्जन भर बच्चे अभी भी ट्रेन में रह गये हैं. पुलिस किशोरों को ले जा रहे लोगों से पूछताछ कर रही है. इधर बच्चों को ले जा रहे लोगों में मो़ मारूफ नामक एक व्यक्ति ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के अकलाकुआं ले जा रहा हूं. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि मजदूरी कराने के लिए बच्चों व किशोरों को ले जाया जा रहा है. इसके आधार पर सभी को पकड़ा गया है. किशोर व उनको लेकर जा रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement