बक्सर : शहर के टाउन थाना क्षेत्र के श्वेत नगर में सोमवार की रात चोरों ने एक रिटायर्ड कर्मी के घर से लाखों का सामान उड़ा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्वेत नगर के निवासी रिटायर्ड कर्मी बेसलाल सिंह के घर चोरों ने गहने सहित साढ़े तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया. गृहस्वामी द्वारा मामले को लेकर मंगलवार को टाउन थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है़
घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को तब चली, जब वह दो दिनों के बाद घर पर वापस लौटे. बताया जाता है कि गृहस्वामी का परिवार दो दिन पूर्व एक रिश्तेदार के घर शादी में गया था. जब वे घर लौटे, तो घर का मुख्य गेट का ताला टूटा देखा. जब घर में प्रवेश किये तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.