डुमरांव : संकुल संसाधन केंद्र परिसर में बीइओ विजय कुमार की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें मुख्य रूप से विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति लगभग 80 प्रतिशत तक बढाने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में सभी प्रकार की पंजी, कैश बुक, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक पंजी, मुहिम बाल पंजी,
मीना मंच, बाल संसद, अनुश्रवण पंजी, निरीक्षण पंजी को अद्यतन रखने का बीइओ ने निर्देश दिया. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर भी बल दिया. चार जुलाई को विद्यालयों में आपदा से संबंधित निबंधन प्रतियोगिता एवं मॉकड्रिल कराने को कहा. बता दें कि एक जुलाई से 15 जुलाई तक आपदा पखवाडा मनाना है, जिसमें बच्चों को प्राकृतिक आपदा से बचने का गुर सिखया जायेगा. चार जुलाई को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा दिवस पर शपथ भी लेना है,
ताकि विद्यालय परिसर अथवा सीमावर्ती ग्राम, मोहल्ला में कम-से-कम पांच फलदार-छायादार पौधे लगाने हैं. मौके पर साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा, डा. महेश प्रसाद, गंगा सागर यादव के अलावे विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे