स्वास्थ्य लाभ के लिए नहर पर टहलते हैं लोग
Advertisement
पार्कों में गंदगी का अंबार सूख गये सभी फूल-पौधे
स्वास्थ्य लाभ के लिए नहर पर टहलते हैं लोग बक्सर : शहर के नगर भवन में व्यायामशाला बनायी गयी है. लेकिन, प्रशासन की उदासीनता के कारण अब कोई यहां पर नहीं आता. इस मद में कोई भी राशि नगर पर्षद द्वारा खर्च नहीं की जाती है, न ही आगे कोई राशि खर्च करने की योजना […]
बक्सर : शहर के नगर भवन में व्यायामशाला बनायी गयी है. लेकिन, प्रशासन की उदासीनता के कारण अब कोई यहां पर नहीं आता. इस मद में कोई भी राशि नगर पर्षद द्वारा खर्च नहीं की जाती है, न ही आगे कोई राशि खर्च करने की योजना ही है.
एक बार मुख्यमंत्री शहरी समेकित विकास योजना से 2011 में 18 लाख 61 हजार 431 रुपये की राशि से नगर भवन में बाल उद्यान और व्यायामशाला बनायी गयी थी. आज यह सिर्फ दिखावे का होकर रह गयी है. निर्माण के वक्त लोगों को लगा था कि आनेवाले दिनों में शहर का कायाकल्प होगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
पार्क होता बेहतर, तो नगर पर्षद को मिलता राजस्व : सरकारी की एक बड़ी राशि खर्च होने के बाद भी पार्क का रखरखाव स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं किया गया. अगर पार्क बेहतर स्थिति में होता, तो टिकट के माध्यम से नगर पर्षद को राजस्व भी मिलता. लेकिन, स्थानीय प्रशासन और नगर पर्षद इसको लेकर पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है. यूं कहें कि अब यहां जानवरों का बसेरा हो गया है.
लोगों ने सुनायी अपनी व्यथा
जहां व्यायाम और योग को लेकर विश्व भर में बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. ऐसे में बक्सर में बनी व्यायामशाला और पार्क स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से बेकार साबित हो रहे हैं.
गणेश उपाध्याय, पेंशनर समाज
नगर में पार्क की बेहतर स्थिति होती, तो एक चहारदीवारी के अंदर योग करते. किंतु, पार्क की बदतर स्थिति की वजह से हमें सड़कों पर टहलना पड़ता है. इससे वाहनों से खतरा बना रहता है.
सीमा दत्त, गृहिणी
नगर में ऑर्ट ऑफ लिविंग ने अपनी कैंपस की स्थापना की थी, जहां लोग व्यायाम करते हैं. जिला प्रशासन ने कोई व्यायामशाला नहीं बनायी है.
दीपक पांडेय, योग शिक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement