बक्सर : मुरार थाना क्षेत्र के चौंगाईं से छह माह पहले लापता हुई युवती सोमवार को मुरार थाना पहुंची. युवती ने आरोप लगाया है कि उसे नशे का इंजेक्शन देकर कुछ युवक पंजाब ले कर चले गये थे, जहां उसे बंधक बना कर उसके साथ यौन शोषण करते थे. किसी तरह युवती उनके चंगुल से फरार हो गयी और मुरार थाना पहुंची. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी कंचन कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना युवती के परिजनों को दे दी गयी है.
उन्होंने कहा कि अब तक जो मामला सामने आया है, उससे यह प्रतीत हो रहा है कि लड़की घर से भाग कर अपनी प्रेमी के साथ पंजाब गयी थी. परिजनों के आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा. युवती को थाने में ही रखा गया है, जहां से उसकी मेडिकल जांच और 164 का बयान कराया जायेगा.