10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन-केरोसिन कार्ड की गलतियों का सुधार 10 से

नौ जून को मिलेगा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण केसठ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन-केरोसिन कार्ड से संबंधित लाभुकों को त्रुटियों के निराकरण के लिए सर्वे कराया जायेगा. यह कार्य 10 जून से शुरू होगा और 30 जून, 2016 तक चलेगा. इस कार्य के लिए टोला सेवक, विकास मित्र और पंचायत सचिव लगाये […]

नौ जून को मिलेगा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण

केसठ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन-केरोसिन कार्ड से संबंधित लाभुकों को त्रुटियों के निराकरण के लिए सर्वे कराया जायेगा. यह कार्य 10 जून से शुरू होगा और 30 जून, 2016 तक चलेगा. इस कार्य के लिए टोला सेवक, विकास मित्र और पंचायत सचिव लगाये गये हैं,
जो लाभुकों के घर-घर जाकर सही लाभुकों को चिह्नित करेंगे और वहीं, त्रुटियों का सुधार करेंगे. चिह्नित लाभुकों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से डाटा स्क्रीनिंग करा कर गलत लाभुकों को सत्यापन के बाद रद्द किया जायेगा. वहीं, इस कार्य में लगाये गये पर्यवेक्षकों को नौ जून को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकांत ने बताया कि इस बार सर्वे के कार्य में 2007 में लगाये गये कर्मियों को अलग कर दिया गया है, जिससे किसी प्रकार की त्रुटि न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें