Advertisement
तीन महिलाओं समेत दो युवक गिरफ्तार
बक्सर : गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बक्सर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान मौके से तीन महिलाओं के साथ दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है. अड्डे से पुलिस ने शराब एवं कंडोम के अलावा सेक्सवर्द्धक दवाओं के साथ ही […]
बक्सर : गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बक्सर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान मौके से तीन महिलाओं के साथ दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है. अड्डे से पुलिस ने शराब एवं कंडोम के अलावा सेक्सवर्द्धक दवाओं के साथ ही कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं.
नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि पुलिस को नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा स्थित मछली बाजार में सेक्स रैकेट चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कांति देवी के मछली बाजार स्थित निजी आवास पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को देखते ही मौके से दो युवक फरार होने में कामयाब रहे. वहीं कमरे के अंदर तीन महिलाओं के साथ दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से पुलिस को शराब और कंडोम के साथ ही सेक्सवर्द्धक गोलियों के अलावा कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं.
गिरफ्तार युवकों की पहचान चरित्रवन निवासी मनोज कुमार केसरी के पुत्र अमित कुमार केसरी उम्र 20 और नगर के पीपी रोड निवासी स्व. राजकुमार केसरी के पुत्र सूरज केसरी उम्र 19 के रूप में की गयी है.
वहीं, मौके से गिरफ्तार की गयी महिलाओं में संचालिका गृहस्वामी के अलावा एक यूपी के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुबपुर की 35 वर्षीया महिला है, जबकि दूसरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय फाटक की महिला है. अड्डे के संचालन के संबंध में संचालिका ने बताया कि यहां सेक्स रैकेट का संचालन काफी दिनों से हो रहा था, जहां इन दोनों महिलाओं के अलावा भी कई अन्य महिलाएं आती रहती थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement