डुमरांव़ : नया भोजपुर स्थित गांव में बुधवार की शाम आरोपितों ने अब्बदुलबारी के पुत्र शकिल की जमकर पिटाई कर दी़ जिसे गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी़ पीडि़त ने इस मामले में गांव के जहांगीर,
समीम, वसिम व नजीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित युवक पीड़ित से बराबर रंगदारी की मांग करते थे़ रंगदारी नहीं देने से खफा युवकों ने समीम की पिटाई कर दी और घर में घुस कर पांच हजार नकदी लेकर फरार हो गये.