चौगाईं: मुरार थाना क्षेत्र के नचाप पंचायत के बेलहरी गांव के समीप एक लगभग दस वर्षीय बच्चे को एक साधु लेकर भगा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार नचाप पंचायत के वीरपुर गांव में नावानगर थाना के कड़सर गांव निवासी रासबिहारी दूबे नाम का एक साधु विगत चार दिनों से गांव में एक बच्चा को लेकर रह रहा था और साधु ग्रामीणों को अपना नाती बता रहा था.
लेकिन, बच्चा गांववालों को बता दिया था कि साधु हमारे गांव के नहीं हैं न ही हम इनके नाती हैं, लेकिन साधु जब वीरपुर गांव से दूसरे गांव में जा रहा था, तो वीरपुर के ग्रामीणों को शक हुआ कि साधु बच्चा को भगा कर ले जा रहा है. तब ग्रामीणों ने साधु का पीछा और बच्चा को नचाप पंचायत के बेलहरी गांव के सामने से बरामद कर लिया और साधु को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया कि साधु को पूछताछ करके छोड़ दिया गया़
साधु बच्चा को दुलार से रखा था. उक्त बच्चा नावानगर थाना के जितआडीह गांव के दस वर्षीय सूर्य पासवान उर्फ भोला नाम का है, उसका पिता मर चुके हैं. मां दिल्ली में दूसरी शादी कर ली है़ उसके बाबा टेगंरी पासवान और बच्चा का चाचा मदन राम को खबर पहुंचा दी गयी है.