10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ए ग्रेड नर्सों को कुशल प्रसव कराने की मिली जानकारी

सदर अस्पताल में ए ग्रेड नर्सों की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग शुरू बक्सर : जिले के सदर अस्पताल में प्रसव वार्ड को अद्यतन बनाने, कर्मियों में कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने, उच्च गुणवत्तावाले सेवा देने संबंधी जानकारी के लिए केयर इंडिया के सीमॉन्क ट्रेनिंग एजेंसी के माध्यम से सदर अस्पताल में ए ग्रेड नर्स को बेहतर सेवा […]

सदर अस्पताल में ए ग्रेड नर्सों की गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग शुरू

बक्सर : जिले के सदर अस्पताल में प्रसव वार्ड को अद्यतन बनाने, कर्मियों में कार्य संस्कृति को बेहतर बनाने, उच्च गुणवत्तावाले सेवा देने संबंधी जानकारी के लिए केयर इंडिया के सीमॉन्क ट्रेनिंग एजेंसी के माध्यम से सदर अस्पताल में ए ग्रेड नर्स को बेहतर सेवा की ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग हैदराबाद से आयी स्नेहा एवं पश्चिम बंगाल से आयी सुस्मिता डे के द्वारा दिया जा रहा है. आठ ए ग्रेड नर्स को छह महीने तक विभिन्न स्तरों पर ट्रेनिंग दी जानी है. ट्रेनिंग में लेबर रूम से संबंधित जटिलताओं व बेहतर कार्यों के संपादन की ट्रेनिंग शुरू कर दी गयी है.
लेबर रूम में सावधानी बरतने की जरूरतों को ध्यान में रख कर बुनियादी ढांचा को मजबूती प्रदान करने के लिए छह बिंदुओं पर फोकस कर ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग सुबह नौ बजे से पांच बजे शाम तक प्रतिदिन दी जानी है. नर्सिंग की बुनियादी प्रक्रिया, संक्रमण की रोकथाम एवं निवारण, सुरक्षित प्रसव एवं प्रबंधन, प्रसव की जटिलताएं निदान एवं प्रबंधन, नवजात शिशु का देखभाल एवं प्रसव संबंधित अभिलेख एवं दस्तावेज का संधारण शामिल है.
इस संबंध में हैदराबाद से आयी ट्रेनर स्नेहा ने कहा कि छोटे अस्पतालों में प्रसव के दौरान नर्स द्वारा जानकारी के अभाव में छोटी गलतियों से जच्चा बच्चा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. प्रसव संक्रमण रहित कैसे कराएं, सुरक्षित प्रसव, जटिल परिस्थिति में प्रसव कैसे कराएं, प्रसव के बाद शिशु का देखभाल कैसे करें एवं इसके बाद अहम अभिलेख एवं दस्तावेज को कैसे संधारित करें. इससे संबंधित जानकारी इन चयनित ए ग्रेड नर्स को दी जानी है. इससे इनके अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्यशैली का विकास होगा. कार्य संस्कृति में काफी बदलाव आयेगा और उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्यों का इनके अंदर समावेश होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें