बक्सर : हवाई अड्डा क्षेत्र के रहनेवाले अनिल पासवान के घर मंगलवार की रात आधा दर्जन से अधिक चोरों ने एक साथ हमला बोल दिया और घर के लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना कर करीब दो लाख रुपये की संपत्ति लूट लिया.मारपीट में अनिल पासवान के साथ प्रतिमा कुमारी जिसकी उम्र 17 वर्ष है ने लूटपाट का जब विरोध किया, तो चोरों ने इनकी जबरदस्त पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत गंभीर है. प्रतिमा काे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया,
जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. इसके अतिरिक्त घटना के समय मारपीट के बाद जगनेवाली 31 वर्षीया मंजू देवी, 36 वर्षीया चिंता देवी और 50 वर्षीया गिरजा देवी को भी चोरों ने बुरी तरह पिट कर घायल कर दिया. इन तीनों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है. मंगलवार की देर रात तीन बजे ये सभी चोर लाठी-डंडे से लैस होकर घर में घुस गये और लूटपाट शुरू कर दिये. लूटपाट का विरोध करने पर चोरों ने खुल कर मारपीट की.