बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के सदा बहार गांव में मंगलवार को हुई अगलगी में एक तीन वर्षीय बच्चे की झुलसने से मौत हो गयी. अगलगी में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.
ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना के समय परिजन काम में व्यस्त थे. तीन वर्षीय बच्च घर में सो रहा था तभी झोंपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. आग पर काबू पाने के पहले ही किनु राम का बच्च झुलस गया था, जिसकी मौत हो गयी