बक्सर . नगर के किला मैदान में शनिवार की रात्रि मॉरीशस भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन के अध्यक्ष डॉ सरिता बुद्धू ने शाहाबाद महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का उद्घाटन होते ही किला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शाहाबाद महोत्सव में अतिथियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे. उद्घाटन के बाद अध्यक्ष डॉ बुद्धू ने समारोह को संबोधित किया कि 180 वर्ष पूर्व बिहार के शाहाबाद इलाके से विदेश गये थे, जहां अपनी मेहनत व सूझबूझ की बदौलत भोजपुरिया समाज के लोग मालिक बन कर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मॉरीशस में भोजपुरी न सिर्फ बोली जाती है, बल्कि दूरदर्शन सहित अन्य माध्यमों से भोजपुरी का प्रसार होता है. उन्होंने कहा कि अब भोजपुरी सिर्फ गांव की नहीं, बल्कि आम लोगों की भाषा हो गयी है. इस अवसर पर आम्रपाली ग्रुप के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि विदेशों में भोजपुरी की अपनी पहचान बन गयी है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी माटी के लोग आज देश विदेशों में भी अपनी सफलता के परचम लहरा रहे हैं. समारोह में सिंगापुर, लंदन, मसकट, थाइलैंड, ओमान सहित आठ देशों के अतिथि पहुंचे हुए हैं. सभी अतिथियों को शाहाबाद महोत्सव समिति की ओर से मोमेंटो व चादर देकर सम्मानित किया गया. मॉरीशस और विदेश से आये अतिथियों को कार्यक्रम के पूर्व माला पहना कर स्वागत भी किया गया. इस आयोजन को लेकर विदेशों से आये अतिथियों में काफी उत्साह था. अतिथियों का मानना है कि आज भोजपुरी विश्व के देशों में बोली जा रही है. समारोह में कलाकारों ने भोजपुरी गीत-संगीत के माध्यम से ऐसा शमां बांधा कि अतिथि भी थिरकने लगे. कार्यक्रम का संचालन आइजी गुप्तेश्वर पांडेय ने किया. कार्यक्रम में अमरनाथ सिंह, अखिलेश पांडेय, सुमन कुमार, नीरज कुमार, सुनील सिंह गोपाल, मनोज श्रीवास्तव, मनोरमा पाठक सहित अन्य ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
विदेशों में बनी भोजपुरी की पहचान
बक्सर . नगर के किला मैदान में शनिवार की रात्रि मॉरीशस भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन के अध्यक्ष डॉ सरिता बुद्धू ने शाहाबाद महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का उद्घाटन होते ही किला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. शाहाबाद महोत्सव में अतिथियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement