बक्सर : चरित्रवन स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रहनेवाले वृद्ध दंपती की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव कमरे में ही क्षत-विक्षत पड़ा रहा, जिसे पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शुक्रवार की सुबह बरामद किया.
दोनों हत्याएं गोली मार कर की गयी हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस, एक खोखा, एक चश्मा का खोल, दो मोबाइल और वोटर आइडी कार्ड बरामद किया है. पुलिस को अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पिछले छह साल से यह दंपती परिवार से अलग रह रहा था. शव से निकल रहे बदबू से पुलिस को अंदेशा है कि हत्या एक दो दिन पहले की गयी है. मृतकों का नाम रामाशीष सिंह 60 वर्ष और उनकी पत्नी शुभावती देवी 55 साल हैं और दोनों को नजदीक से कनपटी में गोली मारी गयी है. वृद्ध दंपती का एक बेटा मिंटू कुमार सिंह है, जो मां-बाप से अलग अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है.
जानकारी के अनुसार घर में पांच कमरे हैं, जिसमें कुछ विद्यार्थी किराये पर मकान लेकर यहां पढ़ाई करते हैं. छठ पर्व की छुट्टियों पर सभी घर चले गये थे और घर में यह दंपती ही रह रहा था. बुधवार को दंपती ने आसपास रहनेवाले परिवारों से छठ का प्रसाद लेकर खाया था और फिर बाजार से सब्जी भी खरीदी थी.
इसके बाद आसपास के लोगों ने घर का दरवाजा बंद देखा और फिर शुक्रवार को दोनों की लाशें क्षत-विक्षत व बदबूदार स्थिति में बरामद की गयी.
किरायेदार ने दी थाना को सूचना, तब पहुंची पुलिस
मकान में किराये पर रहनेवाले इटाढ़ी प्रखंड के परासी गांव के परविंदर कुमार छठ पर्व के बाद जब सुबह बक्सर लौटा, तो घर का दरवाजा बंद पाया. फिर उसने मकान मालिक के मोबाइल पर फोन किया, ताकि दरवाजा खुल सके. मगर घर के अंदर से फोन के बजने की आवाज आती रही और दरवाजा नहीं खुला.
यह देख उसने आसपास के लोगों को पहले जानकारी दी और फिर मुहल्लावालों के कहने पर नगर थाना में जाकर सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल दलबल के साथ घर पर आये, तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजे को तोड़ कर पुलिस अंदर गयी और दोनों शवों को बरामद कर लिया.
पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उसके पुत्र मिंटू कुमार सिंह के हवाले कर दिया गया. इस संंबंध में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस को घटना का कोई सुराग नहीं मिला है.