संवाददाता, बक्सर
दानापुर-बक्सर रेलखंड पर टुड़ीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गयी. दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी ने सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिलाओं में अब तक एक की पहचान नहीं हो पायी है. जीआरपी के थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह लालकिला एक्सप्रेस की चपेट में आने से कृ ष्णाब्रrा थाना क्षेत्र के छोटका दियां गांव निवासी संजीव ठाकुर की पत्नी रूमा देवी की मौत हो गयी. पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. इसी क्रम में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटने के कारण एक अज्ञात युवती की मौत हो गयी. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.