बक्सर : 13238 डाउन मथुरा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन गुरुवार को जमानिया स्टेशन पर फेल हो गया, जिससे साढ़े तीन घंटे तक डाउन परिचालन बाधित रहा.
साढ़े तीन घंटे के मशक्कत के बाद मुगलसराय से इंजन लाकर मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन में जोड़ कर आगे की ओर रवाना किया गया. इस दौरान यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे जब ट्रेन मुगलसराय से खुल कर ज्योंही जमानियां स्टेशन के समीप पहुंचती, तो ट्रेन की इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी और ट्रेन रूक गयी.
इसकी खबर स्थानीय रेलवे कंट्रोल को ड्राइवर ने दी. सूचना मिलते ही दानापुर रेल मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिये और साढ़े तीन घंटे के मशक्कत के बाद रेलवे के इंजीनियरों की मदद से ट्रेन की इंजन को बदल कर आगे की ओर रवाना किया गया. इस दौरान पटना की ओर जानेवाली कई ट्रेनें देर से चलीं.