10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 करोड़ का कारोबार हुआ बाधित

बैंकरों की हड़ताल से बंद रहा बैंक, श्रमिक संगठनों व कर्मचारियों की हड़ताल का दिखा असर बक्सर : केंद्र सरकार की जनविरोधी श्रमिक विरोधी, कॉरपोरेट परस्त नीतियां और श्रमिक कानूनों में संशोधन के खिलाफ पूरे देश में केंद्रीय श्रमिक संगठनों व बैंकों ने एक दिवसीय कामकाज को ठप रखा. हड़ताल का असर जिले के तमाम […]

बैंकरों की हड़ताल से बंद रहा बैंक, श्रमिक संगठनों व कर्मचारियों की हड़ताल का दिखा असर
बक्सर : केंद्र सरकार की जनविरोधी श्रमिक विरोधी, कॉरपोरेट परस्त नीतियां और श्रमिक कानूनों में संशोधन के खिलाफ पूरे देश में केंद्रीय श्रमिक संगठनों व बैंकों ने एक दिवसीय कामकाज को ठप रखा. हड़ताल का असर जिले के तमाम बैंकों पर दिखा. बुधवार को जिले के सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के कुल 22 बैंकों की कुल 134 शाखाओं के बाहर ताला जड़ा रहा. कई बैंकों के बाहर बैनर लगे हुए थे. बैंक के साथ-साथ सभी एटीएम के शटर भी दिन भर डाउन रहे. इस दौरान ग्राहकों को आर्थिक जरूरत को पूर्ति के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एक अनुमान के मुताबिक एक दिन के इस हड़ताल से जिले में लगभग 100 करोड़ का कारोबार ठप रहा. लगभग 900 कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल रहे. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने कड़े श्रम कानून एवं मजदूर विरोधी सुधार को बंद करने, कर्ज नहीं चुकाने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाये. ठेका मजदूरी प्रथा खत्म करने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल कर सरकार का विरोध किया.
वहीं, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भारत सरकार के श्रमिक विरोधी नीति के विरोध में बुधवार को बैंकर्स समिति के महासचिव के नेतृत्व में शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल लोगों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. जुलूस में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआइसी, आइसीआइसीआइ बैंक, एसबीआइ, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य बैंकों ने एटीएम सहित बैंक का कामकाज ठप रखा. हड़ताल में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव ईश्वर चंद्र शर्मा तथा जुलूस का नेतृत्व माया शंकर मिश्र ने किया. जुलूस में गोपाल उपाध्याय, विजय कुमार उपाध्याय, कांता राय, श्याम बिहारी आजाद, हरीश कुमार, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, श्वेता कुमारी, दीप शिखा, रामाशंकर राम, हरे मुरारी केसरी, विनय कुमार रावत, अजय रावत, जितेंद्र कुमार, पीएस पांडेय, श्रीनिवास राय, उदय शंकर प्रसाद अंबष्ट, फारुक अनाम, गोविंद मिश्र आदि शामिल थे. केसठ .
संगठित और असंगठित कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में माले नेताओं ने बुधवार को जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व माले प्रखंड सचिव ललन प्रसाद ने किया. जुलूस केसठ के नया बाजार से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां माले नेताओं ने 12 सूत्री मांगों का बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. श्री प्रसाद ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें जायज है. सरकार के इस पर विचार कर पूरा करना चाहिए. मौके पर बीडीसी इजराइल अंसारी, रेखा देवी, बुद्धिराम महतो, हरेंद्र प्रसाद सिंह , कलक्टर पासी समेत अन्य लोग शामिल थे.
डुमरांव़ : यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर एक दिवसीय हड़ताल को लेकर अनुमंडल के बैंकों में ताले लटके रह़े इसमें ग्रामीण बैंक यूनियन के अखिल भारतीय ग्रामीण बैंक फेडरेशन, अरबिया के केंद्रीय प्रतिनिधि अंजनी कुमार ओझा ने विभिन्न शाखाओं का दौरा कर हड़ताल को शत-प्रतिशत सफल बताया़
इसी दौरान राजगढ़ स्थित बैंक गेट के समीप एक बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें कर्मियों द्वारा अपनी आठ सूत्री मांगों को लागू करने की बात कही गयी़ बैठक में अन्य ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया़
इसमें अराजपत्रित बिहार सरकार के जिला प्रतिनिधि भरत गिरि ने भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया़ मौके पर अन्य ट्रेड यूनियन नेता के रूप मे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिर्सस यूनियन के संगठन मंत्री, विमलेश कुमार, मदन प्रसाद, मदन मोहन ओझा, दिनेश प्रसाद, भरत प्रसाद, सहित अन्य उपस्थित थ़े
वहीं दूसरी ओर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के आह्वान पर पीएचइडी यूनियन के कर्मचारियों की ओर से विभाग के जिला मंत्री कन्हैया सिंह व अध्यक्ष भरत गिरी ने भी एक दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुए अन्य कर्मचारियों के साथ हड़ताल में शामिल रह़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें