Advertisement
मैजिक ने महिला को रौंदा
नावानगर : बासुदेवा ओपी के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर आथर के पास मैजिक वैन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला को धक्का मारने के बाद उक्त वाहन ने पास की खड़ी एक मैजिक में जा टकरायी, जिसमें खड़ी मैजिक पर सवार तीन लोग बुरी तरह से […]
नावानगर : बासुदेवा ओपी के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर आथर के पास मैजिक वैन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला को धक्का मारने के बाद उक्त वाहन ने पास की खड़ी एक मैजिक में जा टकरायी, जिसमें खड़ी मैजिक पर सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख रोड को चार घंटों तक जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया. घटना के कुछ घंटे बाद नावानगर बीडीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी राकेश कुमार, बासुदेवा ओपी प्रभारी राजाराम पासवान घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद लोग सड़क से हटे.
जानकारी के अनुसार आथर निवासी हरेंद्र रजक डिलेवरी कराने के लिए अपनी पत्नी को नावानगर पीएचसी ले जाने के लिए मैजिक में बैठे थे तथा पीएचसी में सफाई करनेवाली कमला देवी भी उसी मैजिक से पीएचसी जाने के लिए आ रही थी, तभी बक्सर से आ रही मैजिक ने कमला देवी को धक्का मार दिया, जिसमें कमला देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इसके बाद मैजिक ने पास खड़ी दूसरी मैजिक में धक्का मार दिया, जिससे उसमें सवार हरेराम रजक, ज्ञांति देवी, प्रभावती देवी, किशुन रजक बुरी तरह से घायल हो गये. हरेराम रजक व उनकी पत्नी ज्ञांति देवी को पहले कोरानसराय के निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया गय.
बाद में बेहतर इलाज के लिए बक्सर चिकित्सक द्वारा भेज दिया गया. मृत महिला के परिजन को बीडीओ द्वारा 20 हजार तथा आथर मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये दिया गया.
हादसे के बाद गर्भवती महिला ने मरी बच्ची को दिया जन्म
नावानगर : आथर में हुए सड़क दुर्घटना में एक बच्ची दुनिया में आते ही बिना दुनिया देखे गुजर गयी. जिस शांति देवी को डिलीवरी के लिए नावानगर ले जाया जा रहा था, वो मैजिक में बैठी थी. इसी दौरान पीछे से मैजिक ने धक्का मार दिया, जिससे ज्ञांति देवी को काफी चोट आयी.
महिला को इलाज के लिए तत्काल कोरानसराय के निजी चिकित्सक के यहां भरती कराया गया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका. इस घटना पर भाजपा नेता संजय सिंह ने शोकाकुल परिवार पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक लापरवाही से इस तरह की घटना घट रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement