Advertisement
मुख्य पार्षद मीना सिंह की गयी कुरसी
नगर पर्षद : उपमुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद ने भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया वोट बक्सर : विगत दस दिनों से नगर पर्षद की चल रही राजनीतिक हलचल पर विराम लग गया. मुख्य पार्षद मीना सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया और नप की सरकार गिर गयी. […]
नगर पर्षद : उपमुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद ने भी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया वोट
बक्सर : विगत दस दिनों से नगर पर्षद की चल रही राजनीतिक हलचल पर विराम लग गया. मुख्य पार्षद मीना सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया और नप की सरकार गिर गयी. विपक्ष के 18 पार्षदों में सत्ता पक्ष के उप मुख्य पार्षद भी शामिल रहे और वोट किये.
विपक्ष के साथ चले जाने के कारण उप मुख्य पार्षद के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया, जिससे उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद उर्फ डुड्डू की कुरसी बच गयी. विपक्षी खेमे ने जम कर खुशी मनायी. विपक्ष ने पिछले तीन जुलाई को ही मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार को आवेदन दिया था. सोमवार को इसे इसके लिए बैठक बुलायी गयी थी.
सुबह साढ़े दस बजे तक विपक्ष के सभी वार्ड पार्षद नगर पर्षद पहुंच गये थे. करीब एक घंटे तक सत्ता पक्ष का कोई भी पार्षद नप में नहीं पहुंचा. डीएम के प्रतिनिधि व विधि व्यवस्था के लिए तैनात बक्सर बीडीओ मनोज कुमार के समक्ष पहले सदन में बहस हुई फिर मुख्य पार्षद के खिलाफ वोटिंग की गयी, जिसमें विपक्ष के समर्थन में 18 वोट पड़े. वहीं, उप मुख्य पार्षद के समर्थन में भी 18 वोट पड़े, जिससे इनकी कुरसी पर कोई आंच नहीं आयी. कार्यपालक पदाधिकारी ने अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेज दिया है. नप में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे.
एक घंटे बाद तक नहीं पहुंचे थे सत्ता पक्ष के पार्षद : अविश्वास प्रस्ताव के लिए निर्धारित तय समय के एक घंटे बाद तक जब सत्ता पक्ष नहीं आया, तो विपक्षियों में उमंग बढ़ी. बाहर खड़े लोग सभा के अंदर बैठे पार्षदों से स्थिति का जायजा लेते रहे. करीब एक घंटे बाद ही विपक्ष ने जीत का जयघोष लगाने लगा था. अधिकांश वार्डो में महिला वार्ड पार्षद हैं.
ऐसे में सभा में महिला वार्ड पार्षद मौजूद थीं. जबकि उनके प्रतिनिधि बाहर में ही खड़े थे. उन्हें, अंदर जाने की कोई अनुमति नहीं थी. ऐसे में वे नप के बाहर ही अपने समर्थकों के साथ खड़े थे और अंदर का हालचाल लेते रहे. जब सभा के अंदर से अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने की सूचना मिली, तो वार्ड पार्षदों के समर्थक खुशी से झूम उठे और जीत के नारे लगाने लगे.
अरविंद सिंह कर रहे विपक्ष का नेतृत्व : विपक्ष का नेतृत्व वार्ड नंबर 12 के पार्षद अरविंद सिंह कर रहे हैं. विपक्ष के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. ऐसे में विपक्ष 18 पार्षदों में से एक पार्षद का चुनाव अध्यक्ष पद के लिए करेगा. इसके लिए अभी औपचारिकताएं बची हुई हैं.
अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर एक बैठक बुलायी जायेगी. सोमवार को इस तिथि का निर्धारण नहीं हो पाया. बैठक दो से तीन दिनों के अंदर ही बुलाये जाने की संभावना है. हालांकि सत्ता पक्ष भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकता है.
उप मुख्य पार्षद ने मीना सिंह के खिलाफ की वोटिंग : सत्ता पक्ष से उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद नप परिषद में अविश्वास प्रस्ताव के लिए आयोजित बैठक में पहुंचे हुए थे. इससे सत्ता पक्ष के समर्थित लोग इसका अंदाजा लगा रहे थे कि उप मुख्य पार्षद का वोट कहीं विपक्ष में न चला जाये.
लोगों का यह अनुमान वोटिंग के बाद सही साबित हुआ. इफ्तखार अहमद ने अपना वोट विपक्ष में डाल कर विपक्ष को बहुमत में ला दिया. यदि इनका वोट विपक्ष को नहीं पड़ता, तो विपक्ष किसी भी सूरत में बहुमत नहीं जुटा पाता. अविश्वास गिरने के बाद चेयरमैन की घर उनके शुभ चिंतकों की भीड़ लग गयी. कोईरपुरवा मुहल्ले में मायूसी छायी रही.
क्या कहतीं हैं मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद मीना सिंह ने कहा कि विपक्ष ने जो आरोप लगाया था, वह साबित नहीं हो पाया है. ऐसे में अध्यक्ष पद के लिए पुन: नामांकन किया जायेगा. कुछ अपनों ने धोखा दिया है, जिसके कारण अविश्वास प्रस्ताव मेरे खिलाफ पास हुआ है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तिथि का निर्धारण होगा, जिसके बाद अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement