बक्सर : जदयू कार्यकर्ताओं ने परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत रविवार को कई गांवों में पहुंच कर नीतीश सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार सिंह ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव सह राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के सीमित संसाधन होने के बावजूद नीतीश सरकार ने बिहार का विकास किया, जिसकी चर्चा बिहार में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी होती है. उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है. अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर जेल के सलाखों के अंदर पहुंचा गया है.
बेरोजगारों को नौकरी दी गयी. उन्होंने कहा बिहार में तो नीतीश ने अपना काम किया और आगे भी करेंगे, लेकिन भाजपा ने लोक सभा में किये वादे को भूल गयी. अब तक देश में काला धन वापस नहीं आया और न ही दो करोड़ नौजवनों को रोजगार देने का वादा ही पूरा हुआ. इस अवसर पर संतोष कुमार, मुन्ना ओझा, पवन कुमार, दिनेश यादव, ओम प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार,विनोद यादव मौजूद थे.
वहीं, प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में सदर प्रखंड के जगदीशपुर, नदांव, कुल्हड़िया, बोक्सा, भटवलिया, बरूना समेत अन्य जगहों पर परचा पर चर्चा कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर भृगुनाथ रजक, दिनेश यादव, ओम प्रकाश कुशवाहा, मोहन सिंह, दीपक कुमार दुबे मौजूद थे.