Advertisement
नाला जाम से आदर्श नगर की सड़क पर जलजमाव
बक्सर : नगर के वार्ड नंबर 11 के आदर्श नगर की सड़क पर महीनों से जलजमाव है. जलजमाव से सड़क पर झील सा नजारा है. ऐसे में मुहल्ले के लोगों को रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी होती है. मुहल्ले के नरेंद्र कुशवाहा, दीपक कुमार समेत अन्य ने इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद से […]
बक्सर : नगर के वार्ड नंबर 11 के आदर्श नगर की सड़क पर महीनों से जलजमाव है. जलजमाव से सड़क पर झील सा नजारा है. ऐसे में मुहल्ले के लोगों को रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी होती है. मुहल्ले के नरेंद्र कुशवाहा, दीपक कुमार समेत अन्य ने इसकी शिकायत कई बार वार्ड पार्षद से की, लेकिन नगर पर्षद सफाई नहीं करा पायी.
मुख्य सड़क पर बड़ा नाला जाम रहने के कारण ऐसी समस्या बनी हुई है. पूर्व में वार्ड पार्षद ने अपने मुहल्ले की सफाई की समस्याओं को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं. बावजूद वार्ड की नियमित सफाई का मामला सिफर ही रहा, जिसका नतीजा यह हुआ कि आज भी आदर्श नगर में नाली जाम है और जलजमाव है.
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जानेवाले बच्चों और बुजुर्गो को हो रही है. जलजमाव के कारण लोगों को बीमारी का भी भय है. लोग घर से मुख्य सड़क पर जाने के लिए मुहल्ले की छोटी सड़क के किनारे बने चबुतरे से जाते हैं.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
वार्ड पार्षद राजू गुप्ता ने कहा कि नगर पर्षद ने केवल दो सफाई कर्मी दिये हैं, जिसके कारण वार्ड की संपूर्ण सफाई हर दिन संभव नहीं है. बड़ा नाला वर्षो से जाम है, जिसकी सफाई में नगर पर्षद लापरवाह है. ऐसे में सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखना हमारी जिम्मेवारी है. वार्ड की सफाई होगी. नगर पर्षद में सफाई कर्मी की कमी है, जिसके कारण परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement