10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजत से बदतर है कृषि कॉलेज का छात्रवास

डुमरांव : वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के महिला छात्रवास में मंगलवार की रात अज्ञात संक्रमण बीमारी की चपेट में आने से आधा दर्जन छात्राओं की हालत खराब हो गयी थी, जिनका इलाज बक्सर के अस्पताल में चल रहा है. एकाएक छात्राओं के बीच फैली इस बीमारी से दहशतजदा छात्राओं से गुरुवार को जब पत्रकारों […]

डुमरांव : वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के महिला छात्रवास में मंगलवार की रात अज्ञात संक्रमण बीमारी की चपेट में आने से आधा दर्जन छात्राओं की हालत खराब हो गयी थी, जिनका इलाज बक्सर के अस्पताल में चल रहा है. एकाएक छात्राओं के बीच फैली इस बीमारी से दहशतजदा छात्राओं से गुरुवार को जब पत्रकारों की टीम से रूबरू हुईं, तो उनके चेहरे पर आक्रोश था.
छात्राओं ने कहा कि हाजत से भी बदतर है महिला छात्रवास. सूर्य की रोशनी तक नसीब नहीं हो पाती. 15 छात्राओं पर एक बाथरूम एवं 30 छात्राओं के लिए एक चापाकल की सुविधा है. ऐसे में हर तरह से परेशानी ङोलनी पड़ रही है. छात्राओं ने कहा कि स्वालंबन बनने को लेकर घर परिवार को छोड़ यहां शिक्षा हासिल करने की ललक से पहुंचे हैं, लेकिन छात्रवास की स्थिति से लगता ही कहीं दम न घूंट जाये. कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि कुव्यवस्था व गंदगी के कारण सहेलियों की हालत खराब हुई है. नया छात्रवास बनकर तैयार है, लेकिन उसमें शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. इस बाबत जब प्राचार्य से संपर्क साधा गया, तो मोबाइल बंद मिला़
छात्रवास में रहती हैं ये छात्रएं : जुही कुमारी – शेरघाटी, अनिता कुमारी – पटना, पूजा कुमारी – बख्तियारपुर, मंजू कुमारी – बक्सर, आभा कुमारी – पटना, विक्की कुमारी – रांची, अंजली कुमारी – पटना, नेहाज – डुमरांव, शालू कुमारी – पटना सीमा कुमारी – पटना, अंजली कुमारी – हाजीपुर मीरा कुमार – बिहटा, निकी कुमारी – नालंदा प्रियंका कुमारी – सीवान, निहारिका कुमारी – पटना अनामिका कुमारी – हरनौत, आदिती कुमारी – पटना सुप्रभा कुमारी – जहानाबाद, रुचिका कुमारी – गया रेनू कुमारी – मुंगेर, सुलेखा कुमारी – बख्तियारपुर सारिका कुमारी – अरवल, आरती कुमारी -माबनी पूजा कुमारी – पश्चिमी चंपारण, अनामिका कुमारी – नालंदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें