20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में ड्यूटी सांसत में जान

बक्सर : दानापुर–बक्सर रेलखंड के बीच टुढ़ीगंज एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां के कर्मी दहशत के बीच अपनी ड्यूटी बजाते हैं और हर पल उनकी जान सांसत में पड़ी रहती है. पिछले चार जुलाई को सहायक स्टेशन मास्टर सुनील कुमार जैन को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है. अपराधियों की धमकी […]

बक्सर : दानापुरबक्सर रेलखंड के बीच टुढ़ीगंज एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां के कर्मी दहशत के बीच अपनी ड्यूटी बजाते हैं और हर पल उनकी जान सांसत में पड़ी रहती है. पिछले चार जुलाई को सहायक स्टेशन मास्टर सुनील कुमार जैन को अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है.


अपराधियों
की धमकी से भयभीत सहायक स्टेशन मास्टर ने पिछले 10 दिनों से ड्यूटी को तौबा कर दिया है. टुढ़ीगंज रेलवे स्टेशन पर अब तक अपराधियों ने आधा दर्जन बार घटनाओं को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है. भयभीत सहायक स्टेशन मास्टर ने स्टेशन की डायरी में मामले को दर्ज करते हुए आरपीएफ सहित अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी है.


* लूट
के बाद दी धमकी

पिछले चार जुलाई को अप बनारस एक्सप्रेस में महिला का बैग छीन कर भाग रहे दो अपराधियों को जीआरपी की पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया था. सहायक स्टेशन मास्टर सुनील कुमार जैन का कहना है कि उस दिन बगल के नोनियापुरा गांव के कई अपराधी प्रवृत्ति के युवक स्टेशन पर धमके थे और गांव के एक युवक का हवाला देते हुए चेतावनी दी थी कि लूट में नाम आने पर बुरा अंजाम होगा.

श्री जैन को टिकट लेने के सवाल पर भी कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी थी. ऐसे में उनके जान पर खतरा बन गया है. इससे उन्होंने ड्यूटी जाना बंद कर दिया है.


* नशेड़ियों
का रहता है जमावड़ा

टुढ़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप बाजार में हेरोइन, शराब गांजा की खुलेआम बिक्री के कारण नशेड़ियों की एक नयी जमात तैयार हो गयी है. ऐसे युवक नशे के इस कदर आदी हो चुके हैं कि नशे के लिए ट्रेनों में लूटपाट और स्टेशन के स्टाफ से रंगदारी किया करते हैं. रेलकर्मियों ने बताया कि रात्रि समय ट्रेनों के कम ठहराव होने के कारण रेलकर्मी कमरे में ताला बंद कर ड्यूटी करते हैं.


* पूर्व
में भी हुई कई घटनाएं

टुढ़ीगंज रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान वर्ष 2003 में अपराधियों ने सहायक स्टेशन मास्टर जो वर्तमान में बक्सर में कार्यरत हैं. उन पर रंगदारी के लिए पिस्तौल तान दिया था. बाद में कुछ कर्मियों के बीच बचाव के बाद स्थिति संभली. कर्मी ने बताया कि उस रात स्टेशन पर अपराधी सरेआम हथियार लेकर घूम रहे थे.

अपने मकसद में कामयाब नहीं होने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्टेशन पर दहशत फैला दिया था. रात्रि समय डाउन 3050 से पुलिस पहुंची और नोनियापुरा गांव के हरेंद्र नोनिया को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद सहायक स्टेशन मास्टर ने टुढ़ीगंज में ड्यूटी करना ही बंद कर दिया.


* दो
बार हुई कैश लूट की घटना

वर्ष 2004 में अपराधियों ने टुढ़ीगंज रेलवे स्टेशन पर कैश लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था. रेलकर्मियों ने बताया कि पहले वेतन की राशि स्टेशन पर आती थी, जहां से कार्यरत कर्मियों के बीच वितरित किया जाता था. प्रथम बार स्टेशन मास्टर आरएस सिंह और दूसरी बार एनके राय के समय में अपराधियों ने कैश लूट की घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी थी.


* सुरक्षा
का पुख्ता इंतजाम नहीं

टुढ़ीगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. यदि कोई यात्री रात्रि में उतरता है, तो उसे लुट जाना लगभग तय माना जाता है. इस स्टेशन से बलिया जिले के बयासी सहित अन्य गांवों के लोग अपनी यात्र प्रारंभ करते हैं.

सहायक स्टेशन मास्टर श्री जैन का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर आरपीएफ की ओर से दो आरक्षी दिये गये हैं, जो हथियारबंद अपराधियों के सामने पूरी तरह लाचार हो जाते हैं. ऐसे में सुरक्षा का सवाल गौण हो जाता है और दहशत के बीच रेलकर्मी अपनी ड्यूटी बजाते रहते हैं.


* क्या
कहते हैं स्टेशन मास्टर

टुढ़ीगंज के स्टेशन मास्टर केएन सिन्हा पूर्व में हुई घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि सहायक स्टेशन मास्टर श्री जैन के साथ क्या हुआ है उन्हें जानकारी नहीं है. वैसे श्री जैन के ड्यूटी पर नहीं आने की पुष्टि की है.


* कहते
हैं जीआरपी थानाध्यक्ष

जीआरपी के थानाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेनों में सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल की व्यवस्था रहती है. स्टेशनों पर किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि श्री जैन को अपराधियों द्वारा धमकी दिये जाने की सूचना जीआरपी को नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें