बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला के ऊपर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि महिला बाल-बाल बच गयी. महिला के ऊपर गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Advertisement
गाली देने से महिला ने किया मना तो युवक ने चला दी गोली
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला के ऊपर जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि महिला बाल-बाल बच गयी. महिला के ऊपर गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन वार्ड नंबर […]
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन वार्ड नंबर 19 में एक महिला ने एक युवक को गाली-गलौज करने से मना किया तो युवक भड़क गया और महिला पर गोली चला दी. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. गिरफ्तार युवक शहर के सिविल लाइन का रहने वाला नारायण दूबे बताया जाता है.
बताया जाता है कि सिविल लाइन के रहने वाले नारायण दूबे अपने एक पड़ोस के रहने वाले स्व. छोटे के परिजनों को गाली दे रहा था. इसी बीच गाली की आवाज सुनकर पड़ोस की रहने वाले अजय चौधरी की पत्नी कंचन कुमारी बाहर आयी और नारायण दूबे को गाली-गलौज करने से मना किया. साथ ही उसे समझाने लगी. इसका विरोध को लेकर वह चिल्लाने लगा. नारायण दूबे की आवाज सुनकर अजय चौधरी के घरवाले बाहर निकले. घरवालों को देखते ही नारायण दूबे दौड़कर अपने घर गया और कट्टा लेकर आया.
इसके बाद उसने अजय चौधरी की पत्नी कंचन देवी और उसके बेटे आशीष कुमार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. लोगों को जुटता देख नारायण दूबे जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगा. कंचन देवी ने इसकी सूचना अपने पति को दी. सूचना मिलते ही अजय चौधरी ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर नारायण दूबे को गिरफ्तार कर लिया.
अजय चौधरी अपने दस-बीस समर्थक लेकर नगर थाना पर हंगामा करने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस के मुश्तैदी के चलते वह हंगामा नहीं कर सका. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना नहीं मिली है. एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
गिरफ्तार युवक नारायण दूबे ने बताया कि छोटे लाल के परिजनों से विवाद था, जिसे लेकर उसके परिजनों से बात कर रहा था. तभी अजय चौधरी के घरवाले आये और गाली-गलौज करने लगे. जब विरोध किया गया तो सभी ने ईंट पत्थर चलाने लगे. सभी लोगों ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाया है. पुलिस पूरे मामले की अच्छे से जांच करें.
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर थाने में हंगामा
बक्सर. आरोपित नारायण दूबे की गिरफ्तार को लेकर आक्रोशित लोगों ने नगर थाना के समीप हंगामा किया. पुलिस ने हंगामे को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित नारायण दूबे को गिरफ्तार कर लिया. लोगों का कहना था कि पुलिस को सूचना दिया गया था, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहले ही पहुंच चुकी थी, लेकिन सभी लोग थाने पर तब तक आ चुके थे. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि कुछ लोग मामला दर्ज कराने पहुंचे थे. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement