बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के नदांव हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से आधा दर्जन शराब की बोतल, चखना, ग्लास और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल बरामद की है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.
Advertisement
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के नदांव हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने घटनास्थल के पास से आधा दर्जन शराब की बोतल, चखना, ग्लास और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल बरामद की है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी […]
पुलिस को शक है कि युवक को पहले शराब पिलायी गयी है. उसके बाद उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक नदांव गांव के रहने वाले तेज नारायण चौहान का पुत्र चंद्रेश्वर चौहान बताया जाता है.
जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव नदांव के समीप डाउन लाइन में शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया गया. साथ ही मामले की जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान घटनास्थल के समीप आधा दर्जन शराब की खाली बोतल, ग्लास और कोल्ड ड्रिंक्स बरामद हुआ.
ऐसा लग रहा था कि युवक अपने साथियों के साथ शराब का सेवन किया. इसके बाद वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा तभी कोई ट्रेन आ गयी होगी और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पायेगा. सूत्रों की मानें तो चंद्रेश्वर अपने साथियों के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे शराब का सेवन किया.
साथियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जहां साथियों ने उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. जिसमें उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उसकी मौत को ऐसे अंजाम दिया गया है कि लगे की उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी है. लेकिन पुलिस को शक है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस को घटनास्थल से जो चीजें बरामद हुई है तो ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या की गयी है और रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement