बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल के गेट पर गोलीबारी के बाद जेल में बंद सभी कुख्यातों की जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस सभी कुख्यात पर विशेष नजर रख रही है. कई अपराधियों को सेल में भी बंद कर दिया है.
Advertisement
जेल में बंद कुख्यातों की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था
बक्सर : बक्सर सेंट्रल जेल के गेट पर गोलीबारी के बाद जेल में बंद सभी कुख्यातों की जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही पुलिस सभी कुख्यात पर विशेष नजर रख रही है. कई अपराधियों को सेल में भी बंद कर दिया है. पुलिस को शक है कि जेल में बंद […]
पुलिस को शक है कि जेल में बंद कुख्यात के इशारे पर अपराधियों ने जेल के गेट पर गोलीबारी की गयी है. हालांकि बक्सर पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कई अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
सूत्रों ने बताया कि जेल गेट पर गोलीबारी कर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. अपराधी जेल में बंद एक बड़े अपराधी को भगाने के लिए गोलीबारी की थी. लेकिन पुलिस के मुस्तैदी के चलते उनकी मंशा पूरी नहीं हो सकी. सूत्रों की माने तो बक्सर सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात लंबू शर्मा ने इस घटना को अंजाम दिलाया है.
उसी के इशारे पर गेट पर गोलीबारी की गयी है. वह जेल से एक कुख्यात अपराधी को भागने की फिराक में था. वहीं घटना के बाद जेल प्रशासन ने लंबू शर्मा, प्रमोद सिंह और पीटू धमाका को सेल में बंद कर विशेष निगरानी में रख रही है. साथ ही पुलिस उनपर विशेष नजर बनाये हुए है. जेलर सतीश कुमार ने बताया कि जेल में बंद कुख्यातों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही जेल की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
सभी कुख्यातों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इस घटना में कोई कुख्यात का हाथ सामने आ रहा है. बता दें कि रविवार की अहले सुबह करीब 9 बजे एक बाइक पर सवार को तीन अपराधी आये और गेट पर तैनात सैप के जवानों पर गोलिया चलाने लगे. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे. घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement