बक्सर : भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के करखियां गांव में एक युवक ने पेड़ में फंदा डालकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. गुरुवार की सुबह जब गांव के लोगों ने पेड़ से लटकते हुए शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया तथा छानबीन में जुट गयी.
Advertisement
युवक ने की खुदकुशी, पेड़ से लटक कर दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बक्सर : भोजपुर जिले के तियर थाना क्षेत्र के करखियां गांव में एक युवक ने पेड़ में फंदा डालकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. गुरुवार की सुबह जब गांव के लोगों ने पेड़ से लटकते हुए शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने […]
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दी गयी, जिसके बाद रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये. मृतक की पहचान बक्सर जिले के कोरानसराय गांव निवासी रितेश कुमार सिंह के रूप में की गयी, जो सत्येंद्र सिंह का पुत्र था. वह अपनी बहन के गांव तियर थाना क्षेत्र के करखिया आये हुए था, जहां उसने घटना को अंजाम दिया.
घटना की सूचना पाकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पिता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी भी नहीं थी कि उनका बेटा बेटी के गांव आया हुआ है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा रितेश पटना में दुकान चलाता है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली कि वह सोमवार से ही करखिया गांव अपने बहन के यहां आया हुआ है.
घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. बहराहल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इस संबंध में तियर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. हालांकि युवक ने पेड़ से फंदा डालकर अपनी जान दी है. जांच की जा रही है.
एक ही गांव में दो बहनों की है शादी: मृतक के पिता सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां हैं. पिंकी और निर्मला. पिंकी की शादी शंकर सिंह से हुई है, जबकि निर्मला की शादी महेश सिंह के साथ हुई है.
दोनों पुत्रियों की शादी एक ही गांव में अलग-अलग घरों में हुई है. मेरा बेटा किस घर में था. इसकी जानकारी नहीं मिली. पुत्रियों ने बताया कि किसी प्रकार की कोई बात नहीं थी. अचानक उनके भाई ने इस तरह की घटना को कैसे अंजाम दिया कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
हालांकि कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं, जिसमें मुकेश बड़ा है और रितेश छोटा था. वह पटना में चौमिन का दुकान चलाता है. किसी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं है. उसने कभी भी किसी प्रकार की बात नहीं बतायी. बहरहाल घटना कैसे हुई यह पता नहीं चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement