बक्सर : होली पर्व और चुनाव को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर शहर की विभिन्न जगहों पर जांच अभियान के दौरान पुलिस का जमकर डंडा चला. पुलिस ने ट्रिपल लोडिंग समेत कई यातायात नियमों का नहीं पालन करने वाले सभी चालकों से जुर्माना वसूला गया.
Advertisement
ट्रिपल लोडिंग के खिलाफ चला पुलिस का डंडा
बक्सर : होली पर्व और चुनाव को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर शहर की विभिन्न जगहों पर जांच अभियान के दौरान पुलिस का जमकर डंडा चला. पुलिस ने ट्रिपल लोडिंग समेत कई यातायात नियमों का नहीं पालन करने वाले सभी चालकों से जुर्माना वसूला गया. संदेह के आधार पर कुछ चालकों की नशा […]
संदेह के आधार पर कुछ चालकों की नशा मापक यंत्र से जांच की गयी. वहीं पुलिस की जांच को देखते ही बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. बाइक चालक अपनी बाइक इधर-उधर लेकर भागते नजर आये.
पुलिस ने शहर के ज्योति चौक, मुनीम चौक, यमुना चौक, गोलंबर के समीप वाहन चालकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया, जहां सैकड़ों बाइक चालकों को बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग को लेकर पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर ही बाइक चालकों का चालान काट दिया. पुलिस ने पूरे दिन लगभग 10 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले.
नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें ट्रिपल लोडिंग में कई बाइक चालकों को पकड़ गया. साथ ही सभी लोगों से घटनास्थल पर ही जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि कई बाइक चालकों पर शराब पीने का शक होने पर उनकी नशा मापक यंत्र से जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement