* सूता मिल चालू कराने के लिए मजदूरों की बैठक
डुमरांव (नगर) : सूबे का इकलौता बंद पड़ा डुमरांव टेक्सटाइल्स को अविलंब चालू कराने को लेकर मंगलवार को डुमरांव टेक्सटाइल्स परिसर में भारतीय मजदूर संघ की कार्यकारिणी की बैठक की गयी.
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सूता मिल को अविलंब चालू कराने, बंद अवधि के वेतन का भुगतान शीघ्र करने तथा महंगाई के अनुरूप वेतन की वृद्धि किये जाने सहित बिहार प्रोत्साहन नीति 2006 के तहत एएमजी तथा एमएमजी की छूट 1 जनवरी 2007 से देने, विद्युत कनेक्शन बहाल करने सहित अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की बात कही.
श्री सिंह ने सूता मिल के कामगारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ का शिष्टमंडल सूबे के मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री से अलग-अलग भेंट कर औद्योगिक प्रोत्साहन नीति 2006 के तहत राशि का भुगतान कर मिल में विद्युत कनेक्शन शीघ्र चालू कराने के साथ ही मिल को चालू कराने की मांग करेगी. मौके पर बबुआ नंद पांडेय, महेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, विजय सिंह, अंनत सिंह, शिव बिहारी सिंह सहित बड़ी संख्या में कामगार उपस्थित थे.