8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

58 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, एक धराया

खेत में छिपा कर रखी थी विदेशी शराब गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर हुई छापेमारी बक्सर/डुमरांव : कोरानसराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावाडीह में छापेमारी कर 58 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. वहीं इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नावाडीह गांव का रहने […]

खेत में छिपा कर रखी थी विदेशी शराब

गिरफ्तार तस्कर के निशानदेही पर हुई छापेमारी
बक्सर/डुमरांव : कोरानसराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नावाडीह में छापेमारी कर 58 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. वहीं इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर नावाडीह गांव का रहने वाला जमींदार यादव बताया जाता है. बताया जाता है कि कोरानसराय थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि नावाडीह गांव का रहने वाला जमींदार यादव शराब की तस्कर कर रहा है. साथ ही इलाके में भी शराब की सप्लाई कर रहा है. सूचना मिलते ही कोरानसराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश के नेतृत्व में नावाडीह गांव में जमींदार यादव के घर छापेमारी की गयी. जहां उसके घर से एक कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई.
वहीं तस्कर जमींदार यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह जोनरी के खेत में शराब छिपा कर रखी है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके खेत में छापेमारी की तो उसके खेत से करीब 58 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. जिसमें करीब 2784 बोतल शराब बरामद हुई. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. कोरानसराय थानाध्यक्ष जय प्रकाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी हुई है. गिरफ्तार तस्कर आसपास के इलाके में शराब की सप्लाई करता था. मामले की जांच की जा रही है. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही इस मामले में शामिल कारोबारियों को भी चिह्नित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें