नावानगर : स्थानीय प्रखंड के पतरकोना गांव के बधार में आग लग जाने से 15 एकड़ में लगी गेहूं की फसल सहित दो किसानों के घर भी जलकर खाक हो गये. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग खंडरीचा के ग्रामीणों द्वारा जलाये गये गेहूं के डंठल से लग गयी. पहले अरुण तिवारी, श्रीराम साह और मोहन साह के खेत में आग लगी. इसके बाद पछुआ हवा के चलते उड़ी चिनगारी से हरेराम यादव और श्याम बिहारी भर का घर जलकर राख हो गया.
देखते-ही-देखते दोनों घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना के खंडरीचा गांव के किसानों द्वारा सुबह में हार्वेस्टर से कटे गेहूं का डंठल जलाया जा रहा था. दोपहर दो बजे उसमें से निकली चिनगारी से पतरकोना के बधार में आग लग गयी और अरुण तिवारी के खेत में लगी फसल जल गयी. देखते-ही-देखते आग गांव में पहुंच कर हरेराम यादव और श्याम बिहारी भर के झोंपड़ीनुमा घर में जा पहुंची और इनका भी घर जल गया. इसकी पुष्टि करते हुए सीओ मु. अली अहमद ने बताया कि अभी पीड़ित लोगों द्वारा आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद वास्तविक क्षति का पता लगेगा.