थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
Advertisement
पैसा लेने पर प्लस टू उच्च विद्यालय मुरार में छात्रों का हंगामा
थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत चौगाईं : प्रखंड के इंटर उच्चस्तरीय विद्यालय मुरार में प्रधानाध्यापक के द्वारा 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड देने को लेकर 30 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने न केवल विरोध प्रकट किया बल्कि हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्र-छात्राओं से […]
चौगाईं : प्रखंड के इंटर उच्चस्तरीय विद्यालय मुरार में प्रधानाध्यापक के द्वारा 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड देने को लेकर 30 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी, जिसको लेकर छात्र-छात्राओं ने न केवल विरोध प्रकट किया बल्कि हंगामा करना शुरू कर दिया. छात्र-छात्राओं से विद्यालय प्रबंधन द्वारा एडमिट कार्ड देने के नाम पर प्रति छात्र 30 रुपये लिये जा रहे थे. पैसा वसूली का विरोध करते हुए छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो गये और स्कूल के मेन गेट पर जमकर हंगामा किये.
छात्रों के आक्रोश से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. ज्ञात हो कि हमेशा मुरार प्लस टू उच्च विद्यालय छात्रों से पैसा लेने के कारण सुर्खियों में रहता है. हंगामा कर रहे छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक मीरा गुप्ता के द्वारा हमेशा अवैध वसूली की जाती है़. प्रैक्टिकल के एडमिट कार्ड देने के नाम वर तीस रुपये लिये जा रहे थे. वहीं रसीद मांगने पर नहीं दिया जा रहा था. इस संबंध में प्रधानाध्यापक कहती हैं कि जहां जाना है वहां जाओ. इसके बाद हमलोग हंगामा करना शुरू कर दिये. छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने की खबर पाकर थानाध्यक्ष राजेश कुमार विद्यालय पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. हंगामा कर रहे छात्रों में बादल सिंह, अंकुश कुमार, शिवम पांडेय, रंजीत सिंह, भैरव साहू, सरयू पंडित आदि थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement