सुलह. दो करोड़ 42 लाख की समझौता राशि पर हुआ हस्ताक्षर
Advertisement
समझौते का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है राष्ट्रीय लोक अदालत : जिला जज
सुलह. दो करोड़ 42 लाख की समझौता राशि पर हुआ हस्ताक्षर बक्सर कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत एक साथ बड़ी संख्या में मामलों को निष्पादित करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. यहां लोगों को त्वरित न्याय मिलती है. साथ ही इसके माध्यम से अनावश्यक खर्चे से बचा जा सकता है. उक्त बातें जिला एवं सत्र […]
बक्सर कोर्ट : राष्ट्रीय लोक अदालत एक साथ बड़ी संख्या में मामलों को निष्पादित करने का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है. यहां लोगों को त्वरित न्याय मिलती है. साथ ही इसके माध्यम से अनावश्यक खर्चे से बचा जा सकता है. उक्त बातें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहीं. वे राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधिक सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज में बेवजह बातों को लेकर लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो जाता है तथा मामला न्यायालय तक पहुंच जाता है, जिसमें समाज में लोगों के बीच न सिर्फ आपसी तनाव बढ़ता है
बल्कि वर्षों-वर्षों तक न्यायालय का चक्कर लगाना पड़ता है. लोक अदालत के माध्यम से सुलहनीय मामलों का समझौते के आधार पर निष्पादन हो जाता है, जिससे अनावश्यक खर्चे व समय की बर्बादी से बचाव होता है. साथ ही सामाजिक सद्भावना बनती है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. न्यायिक पदाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौसमी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनीय मामलों का निष्पादन समझौते के आधार पर किया जायेगा.
बनाये गये थे 15 बेंच : राष्ट्रीय लोक अदालत के संचालन के लिए कुल 15 बेंच बनाये गये थे, जिसमें न्यायिक पदाधिकारी के साथ सदस्य की नियुक्ति की गयी थी, जिनके माध्यम से मामलों को निष्पादित किया गया.
बैंकों से आये सबसे ज्यादा मामले : राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिंग, क्रिमिनल, सिविल, विद्युत के मामले पहुंचे. इस अवसर पर कुटुंब न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी, एडीजे प्रथम अशोक कुमार पांडेय, एडीजे द्वितीय अरुण कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी, न्यायिक पदाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह, रवींद्र कुमार राय, राजेश कुमार वर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement