प्रखंड की आठ टीमों ने लिया था भाग
Advertisement
कबड्डी में निमेज ने ब्रह्मपुर को हराया बाबा बरमेश्वर नाथ विवि में खेला गया मैच
प्रखंड की आठ टीमों ने लिया था भाग ब्रह्मपुर : प्रखंड के बाबा बरमेश्वर नाथ विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गये कबड्डी के फाइनल मैच में निमेज स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने फाइनल में ब्रह्मपुर स्पोर्टिंग क्लब को हराकर शील्ड अपने नाम कर लिया. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में खेले गये इस मैच का फाइनल […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड के बाबा बरमेश्वर नाथ विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गये कबड्डी के फाइनल मैच में निमेज स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने फाइनल में ब्रह्मपुर स्पोर्टिंग क्लब को हराकर शील्ड अपने नाम कर लिया. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में खेले गये इस मैच का फाइनल मैच तीन अक्तूबर को खेला गया. कबड्डी के इस मैच में प्रखंड की आठ टीमों ने भाग लिया, जिसके सेमीफाइनल मैच में ब्रह्मपुर ने कांट एवं निमेज ने रघुनाथपुर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. बुधवार को खेले गये मैच में निमेज ने ब्रह्मपुर कबड्डी टीम को 10 अंकों के भारी अंतर से पराजित कर विजय हासिल की. ब्रह्मपुर की टीम ने 14 अंक बनाया,
जबकि निमेज की टीम ने 24 अंक के साथ 10 अंक की बढ़त के साथ विजयी घोषित की गयी. निमेज के अमित ओझा, अनूप ओझा, श्यामजी ओझा, मणिशंकर मिश्रा, मन्नूजी प्रसाद ने बेहतर प्रदर्शन किया. बेस्ट रनर का खिताब ब्रह्मपुर के भोलू पांडेय एवं निमेज के मुन्नू जी को दिया गया. वहीं बालिका वर्ग में गोल्डेन रेड के आधार पर ब्रह्मपुर ब्यू की टीम की कप्तान सुनैना यादव को शील्ड प्रदान की गयी. हेलो हां हां हां कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ बलराज ठाकुर ने किया, वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभु नाथ पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मैच का फाइनल देखने के लिए हजारों लोग बाबा बरमेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में इकट्ठे हुए थे. कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार मल्होत्रा एवं कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राजू रंजन वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement