सिमरी : बंगाल पुलिस ने गुरुवार के दिन सिमरी के बड़का राजपुर गांव में छापेमारी कर अलीपुर कांड संख्या 219/17 के फरार चल रहे आरोपित मंजीत चौधरी को धर दबोचा. पकड़े गये आरोपित पर अलीपुर में पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के साथ ही बंगाल पुलिस आरोपित को बक्सर कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ लेकर बंगाल चली गयी. जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को बंगाल के अलीपुर के एक क्लिनिक में तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना घटित हुई थी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां जब पहुंची, तो बड़का राजपुर निवासी रामचंद्र चौधरी का पुत्र मंजीत चौधरी ने पुलिसवाले पर वाहन चढ़ाकर मारने की कोशिश की, जिसमें बंगाल पुलिस का एक जवान घायल हो गया. इसे लेकर अलीपुर थाने में कांड संख्या 219/17 दर्ज की गयी थी. घटना के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था.
आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर बंगाल पुलिस लगी हुई थी. बंगाल पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि आरोपित सिमरी थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में छिपा है. सूचना के साथ ही बंगाल पुलिस ने बक्सर पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद बंगाल पुलिस के एसआई रामकृष्ण दास के नेतृत्व में टीम गठित कर सिमरी थाना के सहयोग से बड़का राजपुर में छापेमारी कर मंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.