20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व लूटपाट के मामले में छह लोगों ने किया सरेंडर

न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल बक्सर, कोर्ट : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 184/2017 में नामजद छह आरोपितों ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि ब्रह्मपुर थाना के छोटकी गायघाट गांव में 10 जून, 2017 को उसी […]

न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल

बक्सर, कोर्ट : ब्रह्मपुर थाना कांड संख्या 184/2017 में नामजद छह आरोपितों ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गौरतलब हो कि ब्रह्मपुर थाना के छोटकी गायघाट गांव में 10 जून, 2017 को उसी गांव के रहनेवाले लगभग एक दर्जन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट, लूटपाट एवं महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसको लेकर ललन कुंवर ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित के खेत को जबर्दस्ती ट्रैक्टर से आरोपित जोतने लगे थे, जिसका उसने विरोध किया था. इसके बाद आरोपित घर में घुसकर मारपीट कर कई लोगों को घायल कर 15 हजार रुपये लूट लिए एवं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किये. जाते-जाते पीड़ित एवं उसके परिवार को धमकाया कि 50 हजार रुपये बतौर रंगदारी देने के बाद ही खेत की तरफ अपना रुख करना.
उक्त मामले में पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद पुलिस दबिश में बरमेश्वर कुंवर, राघवेंद्र कुंवर, आशमुनि कुंवर, पंकज कुंवर, धनजी कुंवर एवं धर्मराज कुंवर ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें