बक्सर : बक्सर के सोनामति गैस एजेंसी से दिनदहाड़े हजारों की लूट कर अपराधियों ने शहर में दहशत फैला दी. अति व्यस्त इलाके में हुई इस लूट की वारदात से सभी सन्न हैं. 10 की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लूट करने के बाद सभी फरार हो गये. लूट का विरोध करने पर कर्मियों को पीटा भी. एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में लूट की सारी वारदात कैद हो गयी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सोनामति गैस एजेंसी में कैशियर शहजाद एवं कर्मी अनिल सिंह कार्य कर रहे थे. इसी दौरान नकाबपोश हथियार बंद अपराधी पहुंचे और लूट शुरू कर दिये. इस दौरान एजेंसी में रखे 25 हजार रुपये और कर्मियों का मोबाइल लेकर फरार हो गये. लूट की घटना का विरोध करने पर कर्मियों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. तीन मिनट तक लुटेरे तांडव मचाते रहे. कर्मी जान बचाने के लिए एजेंसी के कमरे में ही छुपे रहे.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. कुछ अपराधियों की पहचान भी हुई है, जो बक्सर शहर के रहनेवाले हैं.