बक्सर : बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. शराब की बिक्री, भंडारण और पीने पर सख्त सजा का प्रावधान है. बरामद शराब को जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की देख-रेख में नष्ट करना है. सभी जिलों के जिला पदाधिकारी और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि शराब को नष्ट कर दिया जाये, लेकिन हम आपको जो नजारा दिखाने जा रहे हैं, वह कम चौंकानेवाला नहीं है. आप यह देखकर दंग रह जायेंगे कि शराब को नष्ट करने के दौरान ही सरकारी गोदाम से कैसे शराब की चोरी हो रही है. जी हां, यह मामला बक्सर का है, जहां दो दिन पहले उत्पाद विभाग ने एक करोड़ पांच लाख रुपये की शराब को नष्ट करने का दावा किया.
Advertisement
उत्पाद विभाग के गोदाम से शराब की हो रही चोरी
बक्सर : बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है. शराब की बिक्री, भंडारण और पीने पर सख्त सजा का प्रावधान है. बरामद शराब को जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग की देख-रेख में नष्ट करना है. सभी जिलों के जिला पदाधिकारी और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि शराब को नष्ट […]
शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया उत्पाद विभाग के बक्सर जिला मुख्यालय के चरित्रवन स्थित शराब डिपो कैंपस में शुरू हुई. सोमवार को उस जगह पर उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार भी मौजूद थे. शराब नष्ट करने का सिलसिला शुरू हुआ, इस बीच रोलर चलानेवाले एक स्टॉफ ने बड़ी सफाई से दर्जनों शराब की बोतलों को नष्ट करनेवाली रोड रोलर में ही रख दिया
और फिर दोबारा काम करने लगा, लेकिन कैमरे की जद से वह नहीं बच सका. शराब नष्ट करने में लगाये गये वर्करों ने कैसे शराब चुरायी इसका एक वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो सोमवार यानी 28 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो को किसी व्यक्ति ने अपने घर के अंदर से मोबाइल से शूट किया है. शराब नष्ट करनेवाले ने प्रभात खबर के बक्सर संवाददाता को बताया कि जब भी शराब नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू होती है, वहां पर अधिकारी थोड़ी देर के लिए फोटो खिंचवाने के लिए मौजूद रहते हैं, इसके बाद वहां से हट जाते हैं. कुछ लोगों ने बताया कि उत्पाद विभाग से मिलीभगत करके भारी मात्रा में शराब की चोरी होती है. अधिकारी जब वहां से हट जाते हैं, उसके बाद गोलमाल का काम शुरू होता है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई : इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि मैं चोरी की बात से इनकार नहीं कर सकता. ऐसा कुछ मजदूरों द्वारा करने की बात सामने आयी है. जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement