बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली से एक शराबी को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मल्लाह टोली के गुरु चौधरी गुरुवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. इसकी जानकारी मुहल्लावासियों ने नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरु चौधरी को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच करायी,
जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से शराबियों व सूबे में शराब की बिक्री व इस्तेमाल पर रोक के बावजूद शराब बेचनेवालों में कुछ देर के लिए मल्लाह टोली में भगदड़ की स्थिति कायम हो गयी. बता दें कि उत्तरप्रदेश से सटे होने के कारण बक्सर शहर में शराब का कारोबार अभी भी जारी है.