बिहारशरीफ : शहरी आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के मकान बनाये जायेंगे. पूरे शहर में 2625 पक्के मकान बनाये जायेंगे. इसके लिये नगर निगम को आवंटन मिल गया है. हर पक्का मकान बनाने पर दो लाख लाभुकों को दिये जायेंगे. शहर के वैसे लोग, जिसका मकान कच्चा है, उसका पक्कीकरण की योजना है. इसके तहत सूची बनाकर केंद्र सरकार के पास भेजा गया था. केंद्र से सूची को स्वीकृत करके आवंटन भी भेज दिया गया है.
शहरी आवास योजना के तहत इस पर 15 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. एक मकान बनाये जाने के लिये तीन किस्तों में राशि का भुगतान किया जायेगा. चयनित लाभुकों को योजना का लाभ दिये जाने के पहले शहर के सभी वार्डो में कैंप लगा कर कागजात की जांच की जायेगी. कागजात दुरूस्त रहने पर ही योजना का लाभ दिया जायेगा. इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड संख्या 45 में नगर निगम के द्वारा कैंप लगाकर कागजों की जांच की गयी.
नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि इस वार्ड के 132 लोगों का चयन योजना के लिये किया गया है. चयनित लोगों के कागजों की जांच करायी जा रही है. इस कार्य के लिये नगर निगम के छह कर्मियों को लगाया गया है. जो हर लाभुकों के कागजों की जांच करेगा. इसके बाद योजना की राशि लाभुक के खाते में भेजी जायेगी. जिन लोगों का कागज गलत पाया गया, उसे योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा. रुपये लेकर मकान हर हाल में बनाना होगा. मकान नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. वार्ड पार्षद मो वकील खां ने कहा कि 132 लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इससे लोगों को फायदा होगा. इस योजना के तहत दो कमरे बनाये जाने का प्रावधान है. साथ में शौचालय व किचेन भी होगा.