महिला की नहीं हुई पहचान, शरीर पर जख्म के नहीं हैं निशान
Advertisement
खेत से मिला अधेड़ महिला का शव
महिला की नहीं हुई पहचान, शरीर पर जख्म के नहीं हैं निशान बक्सर : चौसा प्रखंड के चुन्नी-पवनी गांव के बधार में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गया. घटनास्थल से कई सामान बरामद हुए हैं. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के लोगों से […]
बक्सर : चौसा प्रखंड के चुन्नी-पवनी गांव के बधार में मंगलवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गया. घटनास्थल से कई सामान बरामद हुए हैं. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के लोगों से महिला के शिनाख्त के लिए पूछताछ भी की, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में उसकी तसवीर भेजी गयी है. शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं हैं.
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला पास के ही मजार में पूजा करने के लिए आयी थी. मंगलवार की सुबह उसका शव चुन्नी-पवनी गांव से बरामद हुआ है. कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement