22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रखवाले ही उड़ा रहे कानून का मखौल

कानून का मजाक. चोरी में गिरफ्तार किशोर को हथकड़ी लगाकर ले जाते हैं जवान बक्सर : जिले में कानून के रखवाले ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन्हें न तो कोई रोकनेवाला है और न ही टोकनेवाला. मामला किशोर को हथकड़ी लगाने का है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा से चोरी के ऑटो के साथ […]

कानून का मजाक. चोरी में गिरफ्तार किशोर को हथकड़ी लगाकर ले जाते हैं जवान

बक्सर : जिले में कानून के रखवाले ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. इन्हें न तो कोई रोकनेवाला है और न ही टोकनेवाला. मामला किशोर को हथकड़ी लगाने का है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा से चोरी के ऑटो के साथ दो किशोरों को गिरफ्तार किया था, जिसे कोर्ट ने आरा बाल सुधार गृह भेजा था. किशोरों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत हथकड़ी लगाना मना है. साथ ही किशोरों को ले जानेवालों को वरदी भी नहीं पहननी है, लेकिन सिपाहियों ने किशोर को हथकड़ी लगाकर आरा पहुंचाया.
कानून की धज्जियां उड़ा रहे पुलिसवालों से जब इस बाबत पूछा गया, तो उनकी बोलती बंद हो गयी. वे कुछ भी कहने से साफ तौर पर बचते रहे. वहीं, किशोर न्याय कानून के जानकार व किशोर न्याय परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष भारती बताते हैं कि ऐसा कोई मामला जिसमें किशोर अभियुक्त है या किसी किशोर को अभियुक्त के रूप में बताया गया है, तो उसके साथ ऐसा रीति व्यवहार करना होगा, जो बालक की प्रतिष्ठा और महत्व की भावना के संवर्धन से सुसंगत हो. जैसे उसे हथकड़ी नहीं लगायी जाये. सिविल ड्रेस में उसे लाया जाये, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है.
पुलिसिया कस्टडी से फरार हुआ बाल बंदी : गिरफ्तार दो बंदियों में से एक बालबंदी पुलिस कस्टडी से शुक्रवार की शाम फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. घटना बालबंदियों को आरा स्थित बाल सुधार गृह ले जाने के क्रम में हुई. जैसे ही पुलिसवाले उन्हें लेकर स्टेशन पहुंचे. बाल बंदियों में से एक चकमा देकर ट्रेन से कूद फरार हो गया. दोनों किशोरों को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.
जांच कर होगी कार्रवाई
किशोरों को हथकड़ी नहीं लगानी है. कस्ट्डी से बंदी फरार होने के मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.
उपेंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें